Friday, December 1, 2023
Newspaper and Magzine


प्रवासी महिलाओं के साथ दरिंदगी और दुराचार से  पानीपत ही नहीं अपितु  पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात.  इस मामले में सभ्य समाज को आना चाहिए सामने – स्वामी

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at September 25, 2023 Tags: , , , ,

बोल पानीपत ( 25 सितंबर ) गत दिवस पानीपत जिले के मतलौडा क्षेत्र में प्रवासी महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार और दरिंदगी से पानीपत ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा यह बात जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद , गोविंद सैनी सीए , रंजीत भोला , सरदार कवलजीत सिंह ने प्रेस को जारी संयुक्त विज्ञप्ति में कहीं उन्होंने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि जिस गांव या कस्बे में हम रह रहे हैं वहां पर हम अपने स्तर पर यह मालूम करें की  हमारे गांव का तो कोई ऐसा चेहरा ना हो जो रास्ता भटक गया हो उसकी पूरी तरीके से पड़ताल कर हमें इस बारे में पुलिस का सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि यह इतनी भयावह घटना है जिसने हमारे प्रदेश के गौरवमई इतिहास पर कालिख पोतने का कार्य किया
  उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के भाईचारा और शिष्टाचार की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है लेकिन इस घटना ने परदेस के सभ्य नागरिकों की आत्मा को झकझोर डाला है इस समय हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने स्तर पर भी गंभीरता पूर्वक पुलिस को अपना समर्थन दे और इस प्रकार की दुराचार में शामिल अपराधियों को पुलिस के हवाले करवाने  में मदद करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं हमारे प्रदेश में ना घट सके उन्होंने कहा कि हम इस विकट परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। 

Comments