बैंक में गड़बड़ी बता कर साइबर ठगों ने झोलाझाप डॉक्टर को लगाया ढाई लाख का चूना
-ठगों ने बैंक कर्मी बनकर क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर को अपना शिकार बनाया
-झोलाछाप डॉक्टर ने न सिर्फ नगदी गवाही बल्कि लाखों रुपए के गहने भी गवा बैठा
BOL PANIPAT : 15 JAN 2022, पानीपत की महादेव कॉलोनी में क्लीनक चलाने वाले डॉक्टर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. ठगों ने बैंककर्मी बनकर डॉक्टर राकिब को अपनी बातों के जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना लिया. पीड़ित रकीब ने बताया कि बैंक कर्मी बनकर उनके पास कॉल आया कि आपके खाते में बहुत गड़बड़ी चल रही है. यह अभी ठीक न की गई तो खाते से रुपए नहीं निकल पाएंगे। इसके लिए आप जल्दी से अपने बैंक खाते की कॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि व्हाट्सऐप पर भेज दो। यह सभी दस्तावेज मंगवाने के बाद ठग ने उसके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भेज कर पूछा। ओटीपी पूछते ही उसने खाते से 1 लाख 32 हजार 161 व 50000 की दो ट्रांजेक्शन में रुपए निकाल लिए।
खाते से रुपए निकलने के बारे में जब राकिब ने ठग से पूछा तो उसने कहा कि आपके रुपए आ जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक और बैंक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें रुपए डलवाने को कहा। राकिब ने अपनी मां के आभूषण बेच कर 10 जनवरी को 32 हजार 500 रुपए ठग के खाते में डलवा दिए। 11 जनवरी को अपनी बहन के गहने बेच कर 15 हजार व 5 रुपए डलवाए। 12 जनवरी को उधार रुपए लेकर 6500, 13 जनवरी को अपनी बाइक बेच कर 15 हजार व 14 जनवरी को फिर से रुपए उधार लेकर 6800 रुपए ठगों के खाते में डलवा दिए।
वही पीड़ित राकिब की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
आपको बता दें कि पीड़ित घर में अकेला कमाने वाला है जो एक छोटा सा क्लीनिक चला कर अपने घर का गुजर-बसर कर रहा था. जहां पीड़ित रोगी अपने स्थिति में बैंक खाते में पड़ी नबी को कब आई थी साथ ही घर के गहने और बाइक तक ठगों के हवाले कर दी बहरहाल पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी है अब देखना होगा पुलिस साइबर ठगों तक पहुंच पाती है या नहीं.
Comments