Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


दलित सेना हरियाणा प्रदेश भर में चलायेगी सदस्यता अभियान – रोहतास मेहरा

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at December 19, 2021 Tags: , , , ,

-प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट रोहतास मेहरा के नेतृत्व में चलाया जायेगा जन-जागृति अभियान – मनजीत दहिया

BOL PANIPAT : 19 दिसम्बर: दलित सेना हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रोहतास मेहरा ने कहा कि दलित सेना हरियाणा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान शुरू करेगी। श्री मेहरा आज स्थानीय दीप कॉलोनी में दलित सेना हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दलित सेना हरियाणा के प्रदेश महासचिव मनजीत सिह दहिया पिछले 26 वर्षो से दलित, पिछड़े व कमजोर वर्गो के लिए संघर्ष कर रहे है। एडवोकेट रोहतास मेहरा ने कहा कि दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं दलित सेना हरियाणा के प्रदेश प्रभारी जिया लाल के दिशा निर्देशा अनुसार दलित सेना हरियाणा को और अधिक मजबूतर किया जायेगा।

दलित सेना हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह दहिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित सेना प्रदेश के दलित, शोषित, पीडि़त, पिछड़ों एवं कमेरे वर्ग के लोगों को एकजुट करेगी तथा केन्द्रीय मंत्री एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में सेना को और अधिक मजबूत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दलित सेना डॉ अम्बेडकर जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है तथा स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार की विचारधारा को भी जन-जन तक पहुँचाने में लगी हुई है।

इस अवसर पर दलित सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, प्रदेश महासचिव रमेश सिहाग, जयकरण जिला अध्यक्ष रोहतक, सुनील कुमार अठकाण जिला अध्यक्ष सोनीपत, धर्मपाल रंगा जिला अध्यक्ष भिवानी, बलबीर सिंह भुम्बक जिला अध्यक्ष हिसार, अजीत सिंह भालीआनन्दपुर जिला अध्यक्ष हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रोहतक, कांता देवी, राजबाला देवी, शकुन्तला, रामरती, ओमपती, मनोहर लाल चांदीवाल, मनोहर लाल सांकला भाट सहित अनेक दलित सेना के पदाद्यिकारी उपस्थित रहे।

Comments