तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया समापन
BOL PANIPAT : डी0ए0वी0 संस्था के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कार्यशाला का डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल, पानीपत द्वारा हरियाणा से जोन बी, जी और ई स्कूलों की विज्ञान विषय की मेज़बानी की गई। यह कार्यशाला 20-22 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन Google Meet के माध्यम से आयोजित की गई। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को तकनीकी युक्त एवं नवीन ज्ञान और शोध से परिपूर्ण करना था। आज की कार्यशाला में प्रशिक्षकों एवं अध्यापकों द्वारा प्रश्न पत्र एवं पाठ्यक्रम पर परिचर्चा की गई और सभी अध्यापकों ने अपनी-अपनी पाठ योजना का प्रस्तुतिकरण दिया।
कार्यशाला के समापन पर सभी अध्यापकों ने डी0ए0वी0 संस्था, क्लस्टर हेड, सभी डी0ए0वी0 स्कूलों के प्रधानाचार्य का अपने व्यक्तित्व विकास हेतु इस कार्यशाला आयोजित करने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया और इस प्रकार की कार्यशाला भविष्य में भी चाहेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा सिन्हा ने सभी के कार्यों की सराहना की और कहा कि शिक्षा जीवन पर्यंत प्रक्रिया है। कभी हम पुस्तकों के माध्यम से और कभी हम अनुभव के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हैं। शिक्षा द्वारा प्राप्त ज्ञान ही हमारी सफलता के बीच में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करता है। इसलिए उन्होंने सभी को नवीन ज्ञान एवं शोध की ओर हमेशा अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments