Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने अपने कार्यालय में समाधान प्रकोष्ठ के तहत सुनी समस्याएं।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 10, 2024 Tags: , , , , ,

-अधिकारियों के लिए त्वरित समाधान के निर्देश।

BOL PANIPAT : 10 जून। डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की पहल पर जिला में समाधान प्रकोष्ठ के तहत लोगों की समस्याएं सुननी शुरू कर दी हैं। सोमवार को उन्होंने अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें सरकार के निर्देशानुसार समाधान प्रकोष्ठ के तहत जनता की समस्याओं का समाधान करें।
उन्होंने निर्देश दिए की जनता की मुलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याएं लिखित में लेंगे। मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे व रिकॉर्ड मेन्टेन करेंगे।
समाधान प्रकोष्ठ में आकर लोग पीपीपी, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन रजिस्ट्रेशन, नगर निकायों के नो ड्यूज, नक्शा, पेंशन, राशन कार्ड, अपराध संबंधित शिकायत, बिजली, पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे।
  उन्होंने कहा कि कोई मामला पॉलिसी से संबंधित है तो उसके समाधान के लिए विभागाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यालय भिजवाया जाये। इसके साथ ही सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में विभाग के पास अलग रजिस्टर में ब्यौरा रखने के भी निर्देश दिए।

Comments