डीसी सुशील सारवान की त्वरित और धरातल पर काम करने की दिलचस्पी -जीटी रोड पर सर्वे में सांसद संजय भाटिया के सारथी बन खुद ड्राइविंग करते नजर आए।
BOL PANIPAT : डीसी सुशील सारवान की त्वरित और धरातल पर काम करने की दिलचस्पी सोमवार को इसी बात से उजागर हो रही थी कि वे जीटी रोड पर करने वाले सर्वे में सांसद संजय भाटिया के सारथी बन खुद ड्राइविंग करते नजर आए।
डीसी सुशील सारवान ने इस सर्वे में अपनी गाड़ी का स्टेयरिंग खुद सम्भाला और ड्राईव करते हुए सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज को गाड़ी में बिठाकर सभी चीजों का अवलोकन करवाया। डीसी सुशील सारवान की इस सादगी और कार्यशैली को देखकर सभी ने खुले मन से प्रशंसा की।
Comments