विवाहिता की छत से गिरने के कारण मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया
BOL PANIPAT : पानीपत के सौदापुर गांव में विवाहित महिला की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक महिला के ससुर सुरेश ने बताया कि उनकी बहू रितु की बेटी छत पर खेल रही थी.बच्ची को पकड़ने ऊपर गई जा रही थी कि अचानक से सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया । उन्होंने बताया कि नीचे रखे पतीले से रितु की गर्दन टकरा गई जिसके कारण की उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं जब महिला के मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो उन्होंने गर्दन पर निशान देखा तो विवाद शुरु कर दिया। महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी रितु को फांसी देकर उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments