विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया
BOL PANIPAT : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा यह बी.ए द्वितीय वर्ष के अंग्रेजी के विद्यार्थियों के लिए वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्टेज पर आशीष, मोनू, विजय, सनुज, गौरव, मोहित, राजू, साहिल, कपिल इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्रों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने छात्रों से कहा कि ये गतिविधियां उनके लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनमें आत्मविश्वास पैदा करने में मदद करती है | अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके और खुद में आत्मविश्वास महसूस हो सके |
इस वाद विवाद का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच भागीदारी को प्रोत्साहित करना और उनके मंच के डर को दूर करना था वाद विवाद में छात्रों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये | इसमें प्रो. शिल्पा और प्रो. पूजा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | कार्यक्रम का संचालन प्रो. चेष्ठा द्वारा किया गया | इस प्रतियोगिता में आशीष और मोनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | सनुज और राजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | गौरव और अमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
Comments