Sunday, November 3, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के लिए डेक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 20, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए डेक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रतियोगिता का विषय व्यावसायिक संचार था विद्यार्थियों ने व्यावसायिक संचार के विभिन्न विषयों जैसे श्रोता विश्लेषणभ्रमित संचारस्व- विकास आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए 

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि व्यवसाय को सफल बनाने के लिए व्यावसायिक संचार का ज्ञान होना तथा उसका सही तरह से उपयोग होना अति आवश्यक है व्यावसायिक संचार के द्वारा ही हम व्यवसाय के विभिन्न पक्षों से सूचना का आदान  प्रदान कर सकते है |

 विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपना मनोबल तथा ज्ञानवर्धक कर सकते है प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर प्रो. वनिता रिहानी ने किया तथा बच्चों का मार्गदर्शन करके इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई 

प्रतियोगिता में गरिमा ने प्रथम स्थान यतन और निकिता ने द्वितीय स्थान तथा निखिल और सिम्मी ने  तृतीय  स्थान हासिल किया |

Comments