Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


श्री सिद्ध बाबा काशी गिरी जी महाराज मंदिर सनोली रोड पानीपत की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सपना बजाज को कार्यकारिणी का चेयरमैन घोषित किया

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at December 5, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : श्री सिद्ध बाबा काशी गिरी जी महाराज मंदिर सनोली रोड पानीपत की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। आज हुई बैठक में मंदिर के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से नई कार्यसमिति का चयन किया गया।

सपना बजाज को कार्यकारिणी का चेयरमैन घोषित किया गया। अशोक खट्टर को वाइस चेयरमैन हरीश खुराना को प्रधान पूर्ण बजाज को कार्यकारी प्रधान ईश गुलाटी को उप प्रधान देशराज आर्य को उपप्रधान नारायण आर्य को उपप्रधान योगराज आर्य को उपप्रधान हरीश नागपाल को उपप्रधान मदन खट्टर को महासचिव कृष्ण आर्य को खजांची बनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में सरला ग्रोवर, किशोर ग्रोवर, चेतनदास सेतिया, सुभाष आर्य, फतेह गुलाटी, चमन गुलाटी, प्रवीण आर्य, भारत भूषण आर्य, नंदलाल आहूजा व देवेंद्र खट्टर मौजूद रहे।

Comments