आढ़ती से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी
BOL PANIPAT : पानीपत में जहां पहले चोरी लूट और हत्या की वारदात बढ़ रही थी। अब लगातार बड़े-बड़े गैंगस्टरओं के नाम से भी फ़िरौतीयो के मांगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते 4 दिनों में फिरौती मांगने के मामले सामने आए हैं ।इस बार फिरौती मांगने वाले ने नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर आढ़ती से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी है नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी है।
चांदनी बाग थाने के एसएचओ महिपाल ने बताया कि संदीप ने शिकायत दी है कि जिसमें नो कॉलर आईडी से फोन आया जिसमे नीरज बवाना गैंग के आदमी ने 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी नही देने की सूरत में गोली मार दी जाएगी। एसएचओ ने बताया कि फ़िरौती मांगने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है
बता दे कि संदीप दहिया पानीपत अनाज मंडी में आढ़ती है। आरोपी ने इंटरनेट कॉलिंग कर फिरौती की मांग की है। इस कालिंग के जरिए मोबाइल पर केवल ट्रूकॉलर कॉलिंग लिखा आता है। बदमाश ने संदीप दहिया से पूरी हरियाणवी में बातचीत की है।बदमाश ने रुपए मांगने के बाद फोन को काट दिया गया ।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
Comments