सरल पोर्टल पर विभाग अपनी-अपनी सेवाओं को उनके तय समय में निपटाए: उपायुक्त
BOL PANIPAT : 19 दिसंबर-उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि विकास परियोजनाओं के क्रियांवन में कोई विभागीय अड़चन या अनुमति की दिक्कत है तो उन्हें अवगत कराए और उसका हल करके विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाएं।
उन्होंने सीएम विंडो, पीजी पोर्टल, एसएमजीटी पर आने वाली शिकायतों को तयसमय में निपटान के आदेश देते हुए कहा कि इसमें कोई विभाग अपने जवाब को लंबित ना रखें। समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ अपना जवाब दाखिल करें।
रल पोर्टल पर विभाग अपनी-अपनी सेवाओं को उनके तय समय में निपटाए। सरल पोर्टल पर किसी विभाग की सेवा का कोई भी आवेदन तयसमय से ज्यादा दिन तक लंबित नहीं रहना चाहिए।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष ई-ऑफिस के माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान करें।
Comments