उपायुक्त व पुलिस कप्तान ने किया मतदान केंद्रों का दौरा.
BOL PANIPAT : 15 मई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ झट्टीपुर, करहंस,मछरौली और समालखा स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक भी करें। उन्होंने सभी सहायक रिट्रनिंग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि अपने अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक उत्सव जैसा माहौल बनाए जिससे हर मतदाता को मतदान केद्र पर आकर गर्व और सुख की अनुभूति हो।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। मतदान केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे।
Comments