Sunday, December 7, 2025
Newspaper and Magzine


उपायुक्त ने टीबी को लेकर संबंधित अधिकारियों  के साथ की समीक्षा बैठक

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 18, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 18 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल के सभागार में स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ टीबी रोग को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य अनुसार 2025 तक टीबी हारेगा -भारत जीतेगा के स्लोग्न अनुसार ही कार्य करें। टीबी को लेकर जिला में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि टीबी रोग से मुक्ति को लेकर प्रदेश के राज्यपाल ने भी बीते सितम्बर माह में निक्षय 2.0 पोर्टल की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य टीबी मुक्त भारत के लिए जनभागीदारी बढ़ाना है।
टीबी मुक्त अभियान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. ललित वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी रोग को लेकर औद्योगिक क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र तथा शहर की रिहायशी क्षेत्रों में समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेडिकल हैल्थ चैकअप के माध्यम से लोगों की जांच की जा रही है। बैठक के दौरान एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी, बीडीपीओ रितु लाठर, सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहुजा, पीएमओ डॉ. संजीव ग्रोवर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments