उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरगति को प्राप्त हुए पानीपत जिले के एमसीपीओ कृष्ण कुमार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
BOL PANIPAT , 19 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने मुम्बई के नेवल डॉक्यार्ड में युद्धपोत में हुए विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए पानीपत जिले के सुताना गांव के मूल निवासी कृष्ण कुमार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने वीरगति को प्राप्त हुए नौसेना में एमसीपीओ-1 के पद पर तैनात कृष्ण कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सैनिक पूरे देश का बेटा होता है।
उन्होंने कहा कि कृष्ण कुमार का परिवार सेना से जुड़ा रहा है। इनके पिता श्री गोपीचंद भी सेना में रहे। इनके एक भाई विष्णुदत्त भी सेना में थे जो लगभग 8 वर्ष पूर्व वीरगति को प्राप्त हुए थे। वीरगति को प्राप्त हुए कृष्ण कुमार के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुम्बई में ही रहते थे। इनके एक भाई सुभाष सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।
Comments