Tuesday, February 18, 2025
Newspaper and Magzine


उपायुक्त सुशील सारवान ने गणतंत्र दिवस समारोह से सम्बंधित कार्यो के निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 25, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT , 25 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को सभी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए गणतंत्र दिवस समारोह से सम्बंधित कार्यो के निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में करनाल मण्डल आयुक्त संजीव वर्मा मुख्यअतिथि होंगे। इसलिए सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समन्वय कर कार्य पूर्ण करवाएं। मंच पर केवल अधिकृत लोगों के बैठने की व्यवस्था ही की गई है इसलिए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मंच पर ना बैठे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरीमापूर्ण तरीके से मनाया जाए। इसके साथ-साथ सभी कर्मचारी भी अपनी डयूटी का निर्वहन पूर्ण रूप से करें। इस मौके पर एसडीएम धीरज चहल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments