Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


उपायुक्त सुशील सारवान ने वैक्सीन अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at December 29, 2021 Tags: , , , , , ,

– आईसीयू व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।

BOL PANIPAT : 29 दिसंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता करते हुए आने वाले दिनों में बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन और वर्तमान में चल रहे वैक्सीन अभियान की समीक्षा करते हुए इस पर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान आईसीयू व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि तीन जनवरी से 15 से 18 तक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा इसमें केवल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। दस जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर जिन्होंने दोनों डोज लगवाई है उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी। जो बुजुर्ग 60 साल से उपर है और उन्होंने दोनों डोज ली हैं यदि डॉक्टर उन्हें बूस्टर डोज की सलाह देते हैं तो यह कार्यक्रम भी 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा।

डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में बैडों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। सभी प्राईवेट अस्पतालों की बैठक कर उनसे पूरा ब्यौरा ले लें और वर्तमान की स्थिति पर भी चर्चा कर लें। आगामी समय को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने कहा कि 15 या इससे उपर आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह ध्यान रहे इसके लिए 2007 या इससे पहले के वर्षो का जन्म होना अनिवार्य है। लाभार्थी स्वयं भी कोविन पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के बाद वैक्सीनेशन का निर्धारित समय मिल पाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र काद्यान, डिप्टी सीएमओ  डॉ. शशि गर्ग, डिप्टी सीएमओ और वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी के अलावा अन्य चिकित्सक व स्टाफ भी मौजूद रहे।

Comments