Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


वाल्मीकि बस्ती वार्ड 7 में 50 लाख की लागत से बनेगी धर्मशाला. विधायक प्रमोद विज ने किया शिलान्यास

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 23, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : गुरुवार की दोपहर में वार्ड 7 वीर भवन चुंगी के पास वाल्मीकि बस्ती में विधायक प्रमोद विज ने 50 लाख की लागत से बनने जा रही धर्मशाला का शिलान्यास किया| आपको बता दें कि शहर में जगह-जगह सामुदायिक केंद्र बनवाना विधायक विज का सपना रहा है | उसी सपने को साकार करने की दिशा में यह कदम है|

साहित्यकार एवं समाजसेवी रमेश पुहाल ने अपने संबोधन में विधायक विज की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक प्रमोद विज शहर के पहले ऐसे विधायक है जिन्होंने वाल्मीकि बस्तियों की सुध ली है एवं विकास की उचाइयों को छू रहा है |

इस दौरान विधायक विज ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शहर की अन्य बस्तियों की तरह वाल्मीकि बस्तियों को भी साफ़-सुंदर स्वच्छ बनाना मेरा सपना रहा है और मैं माननीय मुख्यमंत्री के साथ इस दिशा में निरंतर अग्रसर हूँ |

इस अवसर पर विधायक विज के साथ स्थानीय पार्षद अशोक कटारिया, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, महामंत्री दीनू खुंगर, जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |

Comments