जेब काटने की एक वारदात का खुलासा।
BOL PANIPAT : 18 दिसम्बर 2021, जेब काटने की वारदात को अजाम देने वाले दो आरोपितो को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर की गहनता से पुछताछ, एक वारदात का खुलासा।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पानीपत जेल में बंद जेब काटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सुनील उर्फ बाबा निवासी इंन्द्रगढ रोहतक व अमित उर्फ मक्कू निवासी अशरफगढ़ धौडी जीन्द को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने शुक्रवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने अक्तूबर में पानीपत देवी मंदिर के पास एक युवक की जेब से पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पर्स चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में अनिल पुत्र सतपाल निवासी पठान मोहल्ला पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। अनिल ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 11अक्तूबर की साय करीब 8बजे वह पत्नी शिखा के साथ देवी मंदिर में दर्शन करने गया था। वहा पर अज्ञात युवक ने उसकी पेंट की पिछे वाली जेब से पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 8500रूपये, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार आरोपित सुनील व अमित से की गई पुलिस पुछताछ में खुलाशा हुआ की दोनो ने जरूरी कागजात नहर में फैक दिए व कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए बचे 5हजार रूपये आरोपितों के कब्जे से बरामद कर दोनो आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments