Thursday, March 20, 2025
Newspaper and Magzine


जरूरत मंद बच्चों को गर्म जर्सी वितरण की

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 29, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 29 दिसम्बर को समाज सेवा संगठन की ओर से वार्ड 10 प्राथमिक पाठशाला के जरूरत मंद बच्चों को गर्म जर्सी वितरण की जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी श्रीमती कमलेश तायल वशिष्ठ अतिथि अमित तायल रहे मुख्य अतिथि ने कहा समाज सेवा संगठन हर वर्ष जरूरत मन्दो को कपड़े बाटकर बहुत अच्छा कार्य करता है सभी को संगठन का सहयोग करना चाहिए संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया संगठन काफी वर्षो से जरूरत मंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरण करता आ रहा है और इस वर्ष अभियान के तहत 29 दिसम्बर को वार्ड 10 राजकीय प्राथमिक पाठशाला के जरूरत मंद बच्चों को गर्म जर्सी वितरण की गई जो आगे जरूरत मंद बच्चों झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व स्लिम बस्ती में रहने वाले बच्चों को गर्म कपड़े वितरण का अभियान चलता रहेगा संगठन मेम्बरों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्कूल शिक्षक रोशन लाल, बोधराज,मीना देवी सुरेंदर कुमार,ने संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जैन ने कहा
जिस परिवार व साथी को गर्म कपड़ों की जरूरत हो या जिस किसी की नॉलेज में भी ऐसे परिवार है जिनको सर्दी में गर्म कपड़ों की जरूरत है और खरिदने में असमर्थ है वो संगठन के नम्बर 9812863034 पर सम्पर्क कर सकता है ये अभियान मकर संक्रांति तक जारी रहेगा संगठन समय समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्ये करता रहता है
संगठन के सभी मेम्बर हर वक़्त समाज सेवा के लिए तैयार रहते है
और हम देशवासियों से भी अपील करते हैं 31 दिसम्बर को हम होटलो में फालतू खर्च करते हैं अगर उन्ही पैसो से किसी जरूरत मन्दो की सेवा करे उससे बड़ा कोई इन्जॉय नही हो सकता जहाँ एक और हम घरो में रहते है सभी सुख सुविधा है फिर भी सर्दी नही जाती लेकिन झुग्गी झोपड़ी में खुले आसमान के नीचे छोटे छोटे बच्चे रहते है और स्लिम बस्तियों में जरूरत मंद बच्चों सर्दी में क्या हाल होता होगा हम सबका फर्ज बनता है जितना हो सके जरूरत मन्दो की सेवा करे शास्त्रो में भी वर्णन है नर सेवा ही नारायण सेवा है और 1 जनवरी शनिवार को उग्रा खेडी मोड नरेंद्र नगर गली नम्बर 3 व 5 जनवरी सोमवार को बलाना के पास फैक्टरी में रहने वाले बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किये जायेंगे मोके कैलाश जैन गंगा गुप्ता विकास जैन अनिल सिंगला विक्रम कालड़ा सन्त लाल मोंगा दया नन्द खुंगर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments