आर्य महाविद्यालय में जिला स्तरीय निंबध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
BOL PANIPAT -14 दिसम्बर 2021, आर्य महाविद्यालय में हरियाणा राज्य के विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद् विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय विज्ञान निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत जिले के विभिन्न सरकारी, प्राइवेट व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की संयोजिका प्राणीशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजली धवन रही। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक विषय में सकारात्मक सोच उत्पन्न करने एंव विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा विभिन्न विज्ञान लोकप्रिय स्कीमें जैसे- बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान निंबध लेखन प्रतियोगिता, विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा, विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना अनुसंधान फैलोशिप, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन कर रहें है।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का आरंभ किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि निंबध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो के अंदर छुपी विज्ञान के प्रति प्रतिभा व कला को उजागर करना है क्योंकि विज्ञान शिक्षा में सोच रखने वाले विद्यार्थी देश के भावी वैज्ञानिक है।
प्रतियोगिता के समय कार्यक्रम की मंच संचालिका प्रो. कीर्ति काजल रही। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रथम दस विद्यार्थी आगामी सप्ताह में राज्य स्तरीय विज्ञान निंबध प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर 10 विद्यार्थी – हिमांशु व नेहा आर्य पी.जी. कॉलेज, पायल व सुरज गीता इंजिनियरिंग कॉलेज, उर्वशी व काजल आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, रचना व सागर एस.डी. (पी.जी) कॉलेज, शिवानी डी.बी.जी. कॉलेज पानीपत व कृष्ण पाइट कॉलेज से चयनित हुए ।
प्रतियोगिता में प्रो. बलकार सिंह, प्रो. डिम्पल मलिक, प्रो. इति ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
कार्यक्रम में प्रो. हरविंद्र कौर ने प्रमाण-पत्र वितरित कर चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी । इस प्रतियोगिता में प्रो. नवदीप, कीर्ति, शोभनाथ व अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहें।
Comments