Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


जिला स्तरीय गीता महोत्सव 12 से 14 दिसंबर तक

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE RELIGIOUS , at December 11, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत, 11 दिसम्बर। अगले तीन दिनों तक शहर गीता श्लोकों से गुंजायमान होगा यह बात जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित काफ्रेंस हाल में एक प्रैस वार्ता में  जानकारी देते हुए बताया कि अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत जिला स्तरीय गीता महोत्सव में इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रविवार 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे आर्य कॉलेज के प्रांगण में इस महोत्सव की यज्ञ-हवन से शुरूआत होगी। समारोह में संासद करनाल लोकसभा संजय भाटिया, ग्रामीण विधायक महिपाल ढाडंा व शहरी विधायक प्रमोद विज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।

इसी कड़ी में मेयर अवनीत कौर, डा. अर्चना गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष व सुरेश काला जजपा जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकारी विभागों व संस्थाओं की सुंदर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें नशामुक्ति चेतना समिति, ब्रह्मïकुमारी, पंतजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंजाबी महासभा, जीओ गीता, पंचनद, स्वयं सहायता समूह आदि अनेक सामाजिक संस्थाएं स्टाल लगाएंगी।

संस्थाओं की ओर से नगर शोभायात्रा में भी शिव-पार्वती, कृष्ण-राधा, श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि गीता महोत्सव में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं से सौ से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। जो कि हमारी लोक संस्कृति, आजादी का गौरवशाली इतिहास, धार्मिक परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शहर के देवी मंदिर से गीता रथ को प्रारंभ करके कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।

कार्यक्रम में जिला के प्रबुद्घ वक्ताओं द्वारा गीता पर आधारित व्याख्यान दिया जाएगा कि गीता का हमारे जीवन में क्या स्थान है और हम कैसे अपने जीवन को कर्मयोग से जोड़ते हुए भक्तियोग तक पहुुंच सकते हैं, इसकी सीख हमें विद्वानों के सुंदर वचनों से मिलेगी।

  उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को आर्य कॉलेज के मैदान में प्रदर्शनी व जिला के विभिन्न 50 विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इसी कड़ी में 14 दिसम्बर को आयोजन के समापन के दौरान दोपहर 2 बजे गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज जी का प्रर्वचन होगा व सांय 5 बजे दीपोत्सव संध्या  कार्यक्रम का आयोजन जिला के सींक गांव के साथ अन्य गांव में भी होगा।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत जिला स्तरीय गीता महोत्सव आयोजन में पानीपत जिला की सामाजिक व धार्र्मिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी। इस महोत्सव में सौ से अधिक छात्र-छात्राएं हरियाणवी संस्कृति और भक्तिमय गीत-संगीत से सरोबार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि समारोह में आम नागरिकों व विद्यार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।

Comments