जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारम्भ
BOL PANIPAT , 9 दिसंबर। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आज आर्य कॉलेज में शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता व जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्रीड़ा कार्यक्रमों मेें आज का युवा अच्छी दिशा में जा रहा है। इसी कड़ी में हमारे देश का युवा आज हर क्षेत्र में विश्वभर में अपना डंका बजा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि हर माता-पिता ने अपने बच्चों को सांस्कृतिक व खेल कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए।
जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से युवाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह युवा उत्सव कार्यक्रम विभिन्न विधाओं में आयोजित करवाया जा रहा है।
इसमें लगभग 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का समापन 12 दिसम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता भी करेंगे। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पॉलीवाल, युवा सांस्कृतिक संयोजक जोगिन्द्र कुमार तथा जोगिन्द्र सिंह, सहायक जगबीर सिंह व अन्य अतिथिगण भी मौजूद रहे।
Comments