आर्य कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 9 दिसंबर को किया जाएगा।
BOL PANIPAT : 4 दिसंबर- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आगामी 9 दिसंबर को स्थानीय आर्य कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय उत्सव 9 से 10 दिसंबर तक दो दिन तक चलेगा जिसमें संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय, पोशाक, थिएटर, दृश्य, कला, व अभिव्यक्ति कला,भाषण, हरियाणवी रागनी, नृत्य समूह, गान, गिटार, सितार, हारमोनियम, नाटक, कुचिपुड़ी नृत्य के विषयों के तहत इसमें 21 प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की एंट्री 8 दिसंबर को सांय 4:00 बजे तक स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में करवाई जा सकती है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9466064059 तथा 9466487239 पर संपर्क किया जा सकता है प्रत्येक विधा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में 15 से 24 वर्ष तक के आयु वर्ग के सरकारी /गैर सरकारी छात्र/गैर छात्र भाग ले सकते हैं।
Comments