Sunday, October 6, 2024
Newspaper and Magzine


ठगी की वारदातों से बचाने के लिए जिला पुलिस ने जनहित में जारी की एडवाईजरी ।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 7, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :7 जनवरी 2022, पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीक के इस युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर से जूड़ा हुआ है। नोकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कंप्यूटर तकनीक जैसे संसाधनों से जुड़ गई है। इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। वर्तमान में साईबर अपराधी मेल पर वॉइस मैसेज भेजकर लोगो से लिंक को ओपन करने का आग्रह कर झांसे में लेकर मेल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। मेल पर हर व्यक्ति के पास अपने जरूरी पासवर्ड व अन्य दस्तावेज होते है। साइबर ठग मेल को हैक करने के बाद यहा से खातों से संबधित जानकारी व पासवर्ड चुराकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिससे हमे सावधान व सुरक्षित रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा की साइबर ठगी से जनहित को बचाने के लिए पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान व एडवाइजरी जार कर लोगों को जागरूक कर रही है।

वॉइस मेल के जरीये साइबर अपराधी इस प्रकार से दे रहे ठगी की वारदात को अंजाम :-

  1. साइबर ठग मेल पर वॉइस मेल भेजते है, इसके साथ ही एक लिंक अटेच करते है, वॉइस मेल को ओपन करने पर लिक अपने आप ओपन हो जाता है।
  2. लिंक ओपन होने पर लॉगिन करने का आग्रह किया जाता है। लॉगिन करते ही ठग मेल को हैक कर लेते है।
  3. यहा से साइबर ठग विभिन्न अकांउट की जानकारी चुराकर, अकाउंट से पैसे निकाल लेते है। साथ ही पिड़ित के जानकारों के पास मैसेज भेजकर कोई ना कोई बहाना बनाकर पैसो की डिमाड करते है।
  4. ठग मैल से पिड़ित के खातों की जानकरी लेकर ऑनलाइन शॉपिंग की वारदातों को भी अंजाम देते है।

निम्न सावधानियां अपनाकर साइबर ठगी की वारदातों से बचे :-

  1. अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त मेल व मैसेज को ओपन ना करे।
  2. अपने प्रत्येक अकाउंट जैसे नेट बैकिंग, फैसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादी सभी की युजर आईडी व पासवर्ड अलग-अलग बनाकर रखे।
  3. मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करे।
  4. अकाउंट हैक होने पर तुरंत संबधित ऑफिसियल अधिकारीयों को जानकारी दे।
    5 अकाउंट पर डबल पासवर्ड का प्रयोग करे।
    6 अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड को किसी के साथ सांझा ना करे।
    7 ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर ऑनलाइन साइबर पोर्टल WWW.cybercrime.gov.in पर या हेल्प लाइन नंबर 155260 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाए।

Comments