Friday, October 11, 2024
Newspaper and Magzine


साईबर अपराध व फर्जी साइट्स से सावधान रहने बारे जिला पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 14, 2021 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 14 दिसम्बर 2021, साईबर अपराध व फर्जी साइट्स से सावधान रहने बारे जिला पुलिस ने जारी की एडवाईजरी।पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने साईबर अपराध व फर्जी साइट्स से सावधान रहने बारे एडवाईजरी जारी करते हुए आमजन से अपील कि है कि ऑनलाईन ऐप पर सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखी वेबसाइट को ही सही ना माने।

सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि विज्ञापन लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें। यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में जीओवी.आईएन या एनआईसी.आईएन जरूर होता है। अगर ऐसा है तो वेबसाइट सही है। कोई भी वेबसाइट खोलते समय यह अवश्य जांच ले कि वह सिक्योर है या नहीं। गूगल मैप के रिजल्ट पर एकदम से कभी भी भरोसा न करें।

इसे कोई भी एडिट कर सकता है। ट्विटर और फेसबुक पर ब्लूटिक जरूर चेक करें। अगर ये वैरिफायड है तो सुरक्षित है। किसी भी तरह के लालच मे ना आए। आज के समय में साइबर अपराधी सस्ता लोन या प्रलोभन इत्यादि किसी भी तरह का ऑफर देने के बहाने लोगो के साथ ठगी कर रहे है। अपने एटीएम कार्ड का नम्बर सीवीवी, कार्ड का पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड व ओटीपी आदि किसी के साथ भी सांझा न करे। जागरूक व सतर्कता अपनाकर साईबर ठगी की वारदात से बचे।

Comments