परिवार पहचान पत्र योजना में लापरवाही नहीं बरतें: डी. सी.
BOL PANIPAT , 18 जनवरी। परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के माध्यम से समाज में अंतिम छोर पर खड़े नागरिक तक सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अधिकारी परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय , जाति व दिव्यांग के सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आय का सत्यापन इसलिए करवाया जा रहा है ताकि गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण योजना में शामिल कर इन परिवारों के लिए आय के स्त्रोत जुटा कर उनकी आय को बढ़ाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपना परिवार पहचान पत्र और फैमिली आइडी बनवाने की अपील की है ।
Comments