Thursday, March 20, 2025
Newspaper and Magzine


वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 14, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :बाबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्ग दर्शन में जिले की यातायात पुलिस धुन्ध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पर्यासरत है। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड़ पर 150 के करीब वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम है। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टिव टेप बहुत ही कारगर साबित होती है।

धुंध के दौरान वाहन चलाते समय निम्न बातों का रखें विशेष तौर पर ध्यान :

– वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखें।

– गाड़ी चलाते समय इंडिकेटर को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपके वाहन का पता चल सके।

– कोहरे के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें, धुंध में हाई-बीम हेड लाईट कारगर नहीं होती है। यदि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें।

-विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं।

– धुंध के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखें, मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें।

– घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करें।

– बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें।

  • इमरजेंसी स्टाप होने पर, जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारें।

– ओवरटेकिंग नहीं करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचें।

Comments