Monday, June 5, 2023
Newspaper and Magzine


नशा सप्लायर आरोपी महिला यूपी से गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 25, 2023 Tags: , , , , ,

बोल पानीपत,25 मई 2023: नशा तस्करी मामले में सप्लायार आरोपी महिला को पानीपत सीआईए वन पुलिस ने यूपी के शामली जिला के गांव मंडारवर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जानूब पत्नी इनाम निवासी मंडावर शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने अगस्त 2022 में चौटाला रोड पर नशा तस्कर शोबान पुत्र इमरान निवासी शहजानपुर शामली यूपी को गिरफ्तार किया था। मौके पर आरोपी के कब्जे से 31 ग्राम स्मैक हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी शौबान ने पूछताछ में उक्त स्मैक यूपी के शामली जिला के गांव मंडावर निवासी महिला जानूब पत्नी इनाम से 50 हजार रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी शौबान को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने नशा सप्लायर आरोपी जानूब की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन टीम पिछले कई दिनों से आरोपी नशा सप्लायर जानूब की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। बुधवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सीआईए वन टीम ने आरोपी नशा सप्लायर महिला जानूब को उसके गांव मंडावर शामली यूपी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने नशा सप्लाई करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
 
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने स्मैक बेचकर हासिल की 50 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए व 15 हजार रुपए अपने पति इनाम को दे दिए थे। बचे 2 हजार रुपए आरोपी जानूब के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments


Leave a Reply