Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 9 दिन के विशेष पखवाड़े के दौरान अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए 115 आरोपियों को काबू कर संबधित थानों में 103 मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 21, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT:21 जनवरी 2022, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्गदर्शन में, पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 9 दिन के विशेष पखवाड़े के दौरान अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए 115 आरोपियों को काबू कर संबधित थानों में 103 मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई। पकड़े गए आरोपियो से 1553 बोतल अवैध अंग्रेजी देसी व कच्ची शराब, जूआ व सट्टे में दाव पर लगी रू 175460 की नगदी, 8किलो 745ग्राम गांजा, 10.90 ग्राम हेरोइन, 1किलो 300 ग्राम अफीम 8 ग्राम स्मैक व 9 अवैध देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद किये गए।

अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया की अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध शराब, मादक पदार्थ व हथियारों की तस्करी सहित जूआ सट्टा खाइवाली के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 जनवरी से 19 जनवरी तक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिले के सभी थाना प्रंबधक, सीआईए प्रभारी सहित चौकी इंचार्जों को आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये थे। अभियान के सार्थक परिणाम निकलकर सामने आए है। 9 दिन के विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने उक्त अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए 115 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिले के विभिन्न थानों में 103 मामलें दर्ज कर आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, नगदी, मादक पदार्थ व अवैध हथियार बरामद किये गए। अभियान के दौरान आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के साथ ही आमजन की भी विशेष भागीदारी रही है।

जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए 52 आरोपियों को अभियान के दौरान गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध देसी शराब की 1037 बोतल, अवैध अंग्रेजी शराब की 245 बोतल, 23 लीटर कच्ची शराब व 38 बोतल बीयर बरामद की गई।

इसी प्रकार जूआ सट्टा खाईवाली में संलिप्त 45 युवकों को गिरफ्तार कर संबधित थाना में 35 मुकदमें दर्ज किये गए। आरोपियों के कब्जे से जूआ व सट्टे में दाव पर लगी 1लाख 75हजार 460रूपए की नगदी बरामद की गई।

इसी प्रकार मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त पाए गए 7 आरोपियों को काबू कर आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 745ग्राम गांजा, 10.90 ग्राम हेरोइन, 1किलो 300 ग्राम अफीम व 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

इसी प्रकार अवैध हथियार के कारोबार में संलिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अवैध 9 देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने एक बार फिर कड़े शब्दो में कहा जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और पुलिस द्वारा इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकि पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 नम्बर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जायेगी वही आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

Comments