कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट कम इंसीडेंट कमाण्डर लगाया
BOL PANIPAT , 10 जनवरी। जिलाधीश सुशील सारवान ने कोविड-19 के नये वैरिएंट के विरूद्ध इस महामारी में गृह मंत्रालय भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिला में दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2)के तहत विभिन्न अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट कम इंसीडेंट कमाण्डर लगाया है। ये इंसीडेंट कमाण्डर अपने-अपने क्षेत्रों में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन के लिए उत्तरदायी होंगे।
आदेशानुसार तहसील कैम्प और सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र व माडल टाउन क्षेत्र में जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी नोडल अधिकारी होंगे। इस क्षेत्र में एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता विनय रावल और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण, डीटीपी अशोक कुमार, डीएम हैफेड रणधीर सिंह इंसीडेंट कमाण्डर लगाया गया है।
इसी तरह पुराना औद्योगिक क्षेत्र में सीटीएम रवीन्द्र मलिक नोडल अधिकारी होंगे। इस क्षेत्र में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी यशपाल सेतिया और एचएसआईडीसी के कार्यकारी अभियंता राजबीर सिंह इंसीडेंट कमाण्डर होंगे।
चांदनी बाग थाना क्षेत्र व सेक्टर 13-17 क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ईओ अनुपमा मलिक नोडल अधिकारी होंगी। राजकीय आईटीआई पानीपत के प्राधानाचार्य कृष्ण कुमार और औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य के उप निदेशक दिनेश यादव, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता जगमाल और एटीपी नवीन कुमार इंसीडेंट कमाण्डर होंगे। सिटी किला व चांदनी बाग क्षेत्र में एसडीएम धीरज चहल नोडल अधिकारी होंगे।
इस क्षेत्र में नगर निगम पानीपत के जितेन्द्र कुमार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के सहायक निदेशक डॉ0 हरेन्द्र मान, नगर निगम के एटीपी दीपक राणा, यूएचबीवीएन के एसडीओ अनिल श्योकंद,औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह, डीएचओ महाबीर सिंह इंसीडेंट कमाण्डर होंगे।
इसी कड़ी में सचिव आरटीए पूजा भारती को राष्ट्रीय राजमार्ग, सेक्टर 29 क्षेत्र में नोडल अधिकारी लगाया गया है। इनमें जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विरेन्द्र सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक विरेन्द्र आर्य, एएलसी-2 पवन कुमार इंसीडेंट कमाण्डर होंगे। एमडी शुगर मिल नवदीप सिंह को मडलौडा व इसराना में नोडल अधिकारी लगाया गया है।
बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, बीडीपीओ जितेन्द्र शर्मा और यूएचबीवीएम के एसडीओ रामेन्द्र मलिक इंसीडेंट कमाण्डर होंगे। समालखा उपमण्डल, बापौली व सनौली क्षेत्र में एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक नोडल अधिकारी होंगे। यूएचबीवीएन के समालखा एसडीओ रवी कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह, नगरपालिका सचिव मनीष, बापौली मार्किट कमेटी सचिव रामजीलाल, बापौली के एसडीओ यूएचबीवीएन नरेन्द्र जागलान, कृषि विभाग के बीएओ सतीश कुमार, पंचायती राज के एसडीओ अनिल कुमार इंसीडेंट कमाण्डर होंगे।
एडीसी पानीपत जिला पानीपत की ऑल ओवर इंचार्ज होंगी और फूड सैफ्टी अधिकारी डॉ0 संदीप चौधरी उनके साथ कोविड नियमों के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करवाने के लिए बतौर इंसीडेंट कमाण्डर होंगे। उक्त के साथ एएसपी पूजा वशिष्ठ, एएसपी मुख्यालय विजय सिंह, डीएसपी विरेन्द्र सैनी, डीएसपी ट्रैफिक संदीप सिंह, डीएसपी मडलौडा ओमप्रकाश और डीएसपी प्रदीप कुमार पुलिस नोडल अधिकारी होंगे। इनके साथ सम्बन्धित एसएचओ और एक चिकित्सक की भी डयूटी लगाई गई है।
Comments