Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


कैंप में 120 लोगों का इ श्रम कार्ड तैयार किया गया

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 9, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ एवं नगर निगम पानीपत के द्वारा इ श्रम कार्ड बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन जीनियस पब्लिक स्कूल रामस्वरूप चौक हरी नगर पानीपत में किया गया । कैंप में मुख्य अतिथि मेयर अवनीत कौर , 26 वार्ड पार्षद विजय जैन  ,बिचपड़ी मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा , विशेष सहयोग मधु शुक्ला  प्रदेश आईटी प्रमुख पूर्वांचल प्रकोष्ठ, विशेष सहयोग सुनील झा मीडिया प्रमुख पूर्वांचल प्रकोष्ठ, इस कार्यक्रम का आयोजन पूनम रामदेव महिला प्रमुख बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ एवं अध्यक्ष महिला मोर्चा बिचपड़ी मंडल, चंदन मिश्रा प्रदेश सदस्यता प्रमुख,दिनेश गुप्ता जिला संयोजक ,डॉ शिव सागर जिला सह संयोजक, दयानंद यादव जिला सह संयोजक, 24 वार्ड पार्षद पति राजपाल , अमित राणा , कपिल राणा ,उमाशंकर  ,आईटी जिला प्रमुख चंदन कुमार महतो और आए हुए तमाम पूर्वांचल प्रकोष्ठ के साथी मौजूद रहे.

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर अवनीत कौर ने कहा कि यह  श्रम कार्ड हर कामगार के लिए, हर मजदूर के लिए जरूरी है और आपदा के समय सरकार के द्वारा जो भी सहायता भेजी  जाती है वह सीधे श्रम कार्ड धारक के खाते में चली जाएगी।  इससे पूरे भारत में जितने भी श्रमिक हैं उनका एक पहचान पत्र बनेगा जिससे सरकार के पास से इन सबका आंकड़ा रहेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 26 वार्ड पार्षद विजय जैन ने कहा बड़ी खुशी की बात है की मोदी सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड बनाये जा रहे हैं. इससे लोगों में जागरूकता होगी लोगों को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी। मधु शुक्ला   ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। तकरीबन 120 लोगों का श्रम कार्ड इस कैंप में तैयार किया गया 

Comments