Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


उग्राखेड़ी गांव की स्वच्छता पर जोर, शिक्षा से बच्चों का भविष्य निर्माण होता है: सुखबीर मलिक

By LALIT SHARMA , in Politics , at January 1, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सीनियर सिटीजन जागरूक क्लब वरिष्ठ नागरिक उग्राखेड़ी द्वारा नए साल के आगमन पर शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी जिला पानीपत के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक को आमंत्रित किया. सीनियर क्लब रिटायर पुलिस जवान डॉक्टर समाज सेवी एक्स सर्विसमैन अध्यापक व अन्य सामान्य व्यक्तियों द्वारा बनाया गया . समय-समय पर यह संस्था हर प्रकार के आयोजन करती रहती है. आज के आयोजन में सुखबीर मलिक ने कहा गांव की स्वच्छता एक अहम मुद्दा है. उसके साथ खेलकूद एवं शिक्षा से बच्चों का भविष्य निर्माण होता है. शिक्षा प्रसार में अगर किसी प्रकार की कोई भी मदद की जरूरत होगी तो मैं खुशी-खुशी मदद करूंगा . साथ में यह भी कहा अगर आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बनती है तो दिल्ली का शिक्षा मॉडल हरियाणा में भी लागू होगा. इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पानीपत श्री सुखबीर मलिक ने सीनियर संस्था को ₹21000 की दान राशि देने की घोषणा की. कृष्ण आर्य एवं धर्मवीर मलिक नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ने 51-51 सो रुपए संस्था में दान किए . सुरेंद्र मालिक रिटायर बी ओ ने कहा हमें अपने गांव को पूरी रूप से स्वच्छ बनाना है. हमारा गांव मॉडल गांव बनना चाहिए. हम से जितना प्रयास हो सकेगा हम करेंगे।
पिंकी, सूरज, सुरेश, मदन, सतवीर एवं मातृशक्ति जिन्होंने गांव को स्वच्छ बनाने में अपना तन मन लगा रखा है उनको जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
संस्था के प्रधान कृष्ण आर्य ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य के बाद स्वच्छता मानव का अहम रूप कार्य है खेलकूद को बढ़ावा देना चाहिए।

इस मौके पर प्रधान कृष्ण आर्य, रिटायर सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मलिक, रिटायर बी ओ सुखबीर सिंह मलिक, सब इंस्पेक्टर रिटायर कैप्टन रणबीर वीरेंद्र मलिक, वन विभाग रिटायर सुधीर मलिक अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अनूप मलिक संदीप मलिक व अन्य साथी मौजूद रहे

Comments