Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


खेत से खाद के आठ कट्टे व टयूबवैल चलाने का चौकीदार चोरी

By LALIT SHARMA , in Business , at December 6, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : सनौली (प्रीति शर्मा) । गांव नन्हेड़ा में एक किसान के खेत से खाद के आठ कट्टे व टयूबवैल चलाने का चौकीदार चोरी कर लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव नन्हेड़ा के निवासी किसान मुनीराम के खेत से रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने उनके खेत में बने कमरे पर लगे लोहे का गेट काटकर कमरे में रखे यूरिया खाद के आठ कट्टे व एक टयूबवैल को आपरेट करने वाला चौकीदार भी चोरी कर ले गए। सुबह जब मुनीराम खेत में गया तो उसे चोरी का पता चला। जिसके बाद उसने सूचना थाना सनौली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Comments