बुजुर्गों ने मनाया गणतंत्र दिवस
BOL PANIPAT :वरिष्ठ नागरिक कल्याणी समिति (रजि.) पंजीकृत पानीपत की एक विशेष बैठक आज दिनांक 26 जनवरी को वरिष्ठ नागरिक क्लब नई सब्जी मण्डी में प्रधान ओम प्रकाश चुघ की अध्यक्षता में हुई। आज की विशेष बैठक गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में जिसमें काफी मात्रा में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए। झण्डा फहराने की रस्म की कार्रवाई शुरू की गई और सभी वरिष्ठजनों ने राष्ट्रीय गीत जन गण मन का उच्चारण एक स्वर से किया। पश्चात इसके मीटिंग की गई जिसमें जिन सदस्यों का जन्मदिन जनवरी माह में आता है उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तथा उनके लम्बे जीवन जीने की शुभकामना दी गई।
जगदीश सैनी, शाम लाल राजपाल आदि का जन्मदिन मनाया गया।
पश्चात इसके श्री बलजीत राय, एम.एल. पाहवा ने देश के आजाद व संविधान निर्माण की विस्तृत जानकारी दी। लीला कृष्ण भाटिया ने ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरेे लिए’ गाकर सभी को मंत्रमुग्ध एवं देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। क्लब में लाईब्रेरी का संचालन उचित ढंग से करने हेतु भी अर्जुन दास वलेचा व श्री मांगे राम को कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।
आज के इस शुभ अवसर पर एन.के. गोयल, सतीश गुप्ता, बी.डी. एलावादी, अशोक अरोड़ा, नेभराज आहूजा, के.एल. आहूजा, एस.डी. आहूजा, ओम प्रकाश चुघ, लीला कृष्ण भाटिया, हरिन्द्र बहेली, उपेन्द्र दुआ, हंस राज तनेजा, एस.सी. गर्ग, आसानंद जुनेजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments