स्वदेशी चीजों को अपनाने पर जोर दें: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 14 दिसम्बर। जिला स्तरीय गीता महोत्सव के अन्र्तगत आर्य कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खादी बोर्ड विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से स्वयं अपने लिए 2200/-रूपये का बलेजर भी खरीदा और मौके पर ही भुगतान भी किया।
खादी बोर्ड द्वारा विभिन्न तरह के वस्त्रों को तैयार देखकर उन्होनें कहा कि हम सब नागरिकों ने यह प्रण लेना चाहिए कि हमारे देश में तैयार वस्तुओं का हम प्रयोग करके अपने देश को और मजबूृत बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से हमारे देश में रोजगार के अवसर भी बढेंगे जिससे हमारी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी।
Comments