निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
BOL PANIPAT : आईबी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष सेक्शन ए में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग। प्रतियोगिता के विषय इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 ऑन इंडियन इकोनॉमी, यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी इन पांडेमिक सिचुएशन रहे।
डॉ अजय गर्ग जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनीत शर्मा जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता का संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष सेक्शन ए की मेंटर प्रोफेसर रीना रानी ने किया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा प्रथम स्थान पर एशलीन कोर, द्वितीय स्थान पर रजनी, तीसरे स्थान पर दीपक रहा।
Comments