Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 19, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विभाग की केमिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में बी. एस. सी. विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई | निबंध लेखन प्रतियोगिता में 31 विद्यार्थियों ने भाग लिया | प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है |

विभागाध्यक्षा प्रो. रंजना शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के कौशल का विकास करती है | प्रतियोगिता में स्वाति त्यागी ने प्रथम, काजल ने द्वितीय एवं सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए | प्रतियोगिता में डॉ. मो. ईशाक व डॉ. विक्रम कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | गतिविधि का संचालन प्रो. ईरा गर्ग व प्रो. सिमरन ने किया |

Comments