पी.पी.पी. के माध्यम से सरकार की हर योजना पहुंचेगी पात्र व्यक्ति तक: एस.डी.एम.
BOL PANIPAT , 18 दिसम्बर। एसडीएम धीरज चहल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र ( पी.पी.पी. ) के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है । इसलिए सभी को परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके । एस.डी.एम. ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं ।
यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त और अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा । सरकार आमजन की सुविधाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं व नीतियों पर निरंतर कार्य कर रही है । सरकार की प्राथमिकता सदैव आमजन को विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाना है । इसी कड़ी में सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र नामक दस्तावेज बनाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है ताकि आमजन को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके ।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पैंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभ पात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है और वे पैंशन के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं, जब उनका परिवार पहचान पत्र बना होगा । इसलिए सभी लाभपात्र पैंशन का आवेदन करने से पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सी . एस . सी . सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाएं ।
उन्होंने कहा कि इसके साथ – साथ सरकार द्वारा एक समर्पित पोर्टल हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए संचालित किया जा रहा है । इस पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति घर बैठे अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है , जिनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता , विधवा / निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता , दिव्यांग पेंशन , लाडली सुरक्षा भत्ता , बोना भत्ता , मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता इत्यादि शामिल है । जो लाभपात्र उपरोक्त पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं ।
वह सभी लाभपात्र अपने क्षेत्र के नजदीकी सी . एस . सी . सेंटर व अटल सेवा केन्द्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाकर निरंतर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
Comments