Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की बैठक कर संगठन का विस्तार किया


BOL PANIPAT : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 28-01-2022 देर सायं पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में स्थित सर्बोडीनेट क्लब में आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि. हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने की, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव लक्ष्मण सिंह चांवरिया, महासचिव सुमित चंदेल के आदेशानुसार संगठन का विस्तार करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने दर्शन लाल बिड़लान सुपुत्र श्री बलबीर सिंह, गांव बैन्सी, तहसील महम, जिला रोहतक, को प्रदेश मुख्य महासचिव एवं एडवोकेट रवि किरण गांव आसन कला जिला पानीपत को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा का दायित्व सौंप, नियुक्ति पत्र दिया। दर्शन लाल बिड़लान एवं एडवोकेट रवि किरण की यह नियुक्ति संगठन एवं समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा और समर्पण भावनाओं का आंकलन करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने राष्ट्रीय नेतृत्व एवं सभी वरिष्ठ पद अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद की गई है । दर्शन लाल बिड़लान व एडवोकेट रवि किरण ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी के साथ निभाते हुए पूरी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार कार्य करेंगे। इस तरह आगे अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर नन्दकिशोर,सेवा राम, सुबे सिंह, रामनिवास, बिर सिंह, देसराज, सुभाष, रविकिरण ,सुशील,आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Comments