Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at December 27, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : गाँव राजा खेड़ी में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्रह्माकुमारी संस्थान के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गाँव के सरपंच,मेम्बर व काफी संख्या में ग्रामीण किसान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में करनाल से आये हुए यौगिक खेती विशेषज्ञ ब्रह्माकुमार ज्ञानचंद ने किसानों को जैविक खेती के साथ योगिक खेती करने की सलाह दी।
साथ ही सभी को खेती करने के इस तरीके से अवगत भी कराया।

ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने मेडिटेशन का महत्व सुनाते हुए कहा कि संस्था से जुड़े हजारों बीके किसान भाईयों ने योग साधना के प्रयोग से अपनी फसल में कई गुना मुनाफा पाया है।

उन्होंने कहा कि हमारे मन की शक्ति प्रकृति को भी शक्तिशाली बनाती है। अगर हम हर रोज अपने खेतों में जाकर मेडिटेशन करें अर्थात् शुद्ध संकल्प करें तो आपको बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

बीके सुषमा बहन ने कहा कि मानव ने अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु प्रकृति के पांच तत्वों को बहुत क्षति पहुँचाई है जिसके फलस्वरूप आज प्राकृतिक आपदाएं सारे संसार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है
चाहे धरती है, जल है या वायु.. सभी दूषित होने के कारण खेतों में होने वाली पैदावार भी प्रभावित हो गयी है।

कार्यक्रम में गाँव के सरपंच ने बीके भाई बहनों का गाँव की तरफ से आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर बीके विनोद, बीके सोनू, बीके रामेहर सहित बीके इंदु व बीके अंजू बहन भी उपस्थित रहे

Comments