रबी की फसलों के लिए 31 जनवरी तक करवा सकते हैं किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 16 दिसम्बर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी सीजन की फसलों को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 31 जनवरी तक यह पोर्टल खोल दिया गया है।
इसलिए किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतू अपनी फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल का पंजीकरण स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजीकरण हेतू अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पत्राचार पता, मुरबा/खसरा नम्बर, बैंक खाता संख्या, मण्डी कोड का नाम सहित इत्यादि जानकारी पोर्टल एचटीटीपीएस:फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन पर पंजीकरण करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 1964 किसानों ने 17077 एकड़ जमीन का पंजीकरण करवा लिया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अधिकतम जानकारी के लिए किसान जिला कृषि उपनिदेशक कार्यालय या सम्बंधित खण्ड कृषि अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Comments