Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार


BOL PANIPAT : स्माइल फाउंडेशन के सदस्यों ने लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया। ताकि उनको त्यौहार के समय अकेलेपन का एहसास ना हो, उनके साथ लोहड़ी मनाकर, नाच गाकर, रात्रि का भोजन किया।मूंगफली रेवड़ी बाटी।वहां रह रहे बुजुर्गों ने इस त्यौहार का बहुत आनंद लिया वे बहुत खुश हुए।स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने कहा कि लोहड़ी को संपूर्ण उत्तर भारत में मनाया जाता है, लेकिन इस त्योहार की धूम सबसे ज़्यादा पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलती है,हम दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं।हमे उन लोगों के साथ भी त्यौहार मनाने चाहिए जिनका कोई सहारा नहीं है।उनको अपनेपन का अहसास होगा और खुशी मिलेंगी।इस अवसर पर गिरीश शर्मा, प्रदीप वर्मा,विपुल धीमान,राहुल कुमार,सागर ताग्रा,यशिका,विशाल गोस्वामी, पंकज शर्मा,सुनील कपूर, विकास,शिवम कटारिया,यश आदि सहयोग रहा।

Comments