आई.बी.महाविद्यालय में लोहड़ी और मकर सक्रांति के त्यौहार आयोजन किया गया
BOL PANIPAT :स्थानीय आई. बी. महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब , रोड सेफ्टी क्लब ,एन.सी.सी, एन.एस.एस इकाई के द्वारा मनाये जा रहे 33वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज स्टाफ मेंबर्स ने लोहड़ी और मकर सक्रांति के त्यौहार आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में पहले प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग और मैनेजमेंट मेंबर श्री रमेश नागपाल जी , प्रो पी.के नरूला , डॉ मोहम्मद ईसाक ने लोहड़ी की अग्नि को प्रज्वलित करके प्रारंभ किया I डॉ अजय गर्ग जी ने बताया लोहड़ी में रबी की फसले कट कर घरों में आती हैं और उसका जश्न मनाया जाता हैं. किसानों का जीवन इन्ही फसलो के उत्पादन पर निर्भर करता हैं और जब किसी मौसम की फसल घरों में आती हैं हर्षोल्लास से उत्सव मनाया जाता हैंI इसके उपरांत सभी को मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया I
इसके उपरांत संस्कारशाला क्लब, एनसीसी, एनएसएस और रोड सेफ्टी क्लब के स्टाफ के सदस्यों ने जरूरतमंदों के लिए दाल और चावल के सवा किलो के 60 पैकेट बनाए गए I प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है , सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इस समय को मकर संक्रांति कहा जाता है I साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन से सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं इसलिए कहीं कहीं जगह मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहते हैं I संस्कार शाला के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया की दाल चावल के बनाए गए पैकेट असंध पुल के नीचे बैठे हुए जरूरतमंदों को वितरित किए गए और साथ ही साथ बस स्टैंड के पास बने हुए रोटी बैंक को भी दिए गए I इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. जोगेश,एन.सी.सी प्रभारी डॉ. राजेश, रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रो पवन कुमार, डॉ पूनम मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग , डॉ. विक्रम कुमार ,डॉ. सुनीता, प्रो. विनय भारती, प्रो. राजेश बाला, प्रो. अंजली गुप्ता,प्रो मानित कौर , प्रो. नीतू, प्रो. नीतिका,प्रो अन्जुश्री ,प्रो रजनी , प्रो. साक्षी, प्रो. आकांक्षा,प्रो सुरिंदर , प्रेम बजाज जी, श्री राम मेहर शर्मा ,श्रीमती ममता , रणधीर , राम प्रसाद , अमित, कुलदीप आदि उपस्थित रहेI इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, संस्कारशाला क्लब और रोड सेफ्टी क्लब के सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहेI
Comments