Sunday, March 23, 2025
Newspaper and Magzine


गांव सिवाह में पसीना रोड के किनारे भ्रूण मिला

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 8, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : गांव सिवाह में पसीना रोड के किनारे एक भ्रूण मिला है। राहगीरों ने इसकी सूचना 112 नम्बर  पर दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए सेक्टर 29 थाना के जांच अधिकारी एसआई सुभाष ने बताया कि दोपहर करीब सवा 2 बजे सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि पसीना रोड किनारे सफेद कपड़े में उल्टे मुंह एक भ्रूण पड़ा है। भ्रूण लड़के का था, जो करीब 8-9 माह का था। भ्रूण को सीधा किया तो देखा कि उसके मुंह से खून निकल रहा था। उसकी कमर व कूल्हे पर चबाने जैसे निशाने थे। अब पहले शव का कोरोना टेस्ट होगा, उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर भ्रूण हत्या की धारा के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments