पंचायती जमीन व गढ्ढों से किया अवैध खनन तो होगी एफआईआर दर्ज -बी.डी.पी.ओ.
पंचायती जमीन पर अवैध खनन करने वालों के फोटो या विडियो उन्हे देते तुरंत होगी एफआईआर
रात को वो स्वयं करेगें छापेमारी, पंचायती जमीन पर नही होने देगें अवैध खनन
BOL PANIPAT : सनौली (प्रीती शर्मा) : अगर किसी ने अब गांव में खाली पडी पंचायती जमीन व पंचायती गढ्ढों से अवैध खनन किया तो उसकी खैर नही है, क्योकि एडीशनल सी.ई.ओ.कम बी.डी.पी.ओ. सनौली खुर्द ने सख्ती दिखाते हुए छाजपुर कलां गांव में पंचायती जमीन से रात को किए जा रहे अवैध खनन के लिए अवैध रेत व मिट्टी तस्करों द्वारा बनाए गए रास्तों को जेसीबी से खुदवा कर रास्तों को बंद करा दिया है, ताकि कोई भी अवैध खनन ना कर सकें।
राजेश सोनी ने बताया कि उन्हे सुचना मिली थी कि छाजपुर कलां गांव में अतौलापुर-बहरामपुर रोड पर ड्रेन.न. 2 पुल के पास रात को अवैध खनन चल रहा है। सुचना मिलते ही उन्होने उक्त स्थान का निरिक्षण किया और जेसीबी मंगवाकर तस्करों द्वारा बनाए गए रास्तों को खुदवा दिया। साथ ही उक्त स्थान की और जाने वाले सभी रास्ते जेसीबी से खुदवा दिए ताकि तस्कर अवैध खनन ना कर सकें। राजेश सोनी ने कहा कि किसी भी गांव में पंचायती जमीन व गढ्ढों से अवैध खनन करने वालों को किसी भी सुरत में बख्सा नही जाएगा, बल्कि एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उन्होने ग्रामीणों का आवाहन किया कि वों पंचायती जमीन से अवैध खनन करने वालों की फोटों खिंच ले या फिर विडियों बना कर उनके पास भेज दे, ताकि अवैध खनन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जा सकें। राजेश सोनी ने कहा कि वो स्वयं रात को विभिन्न गांवों में जाकर छापेमारी करेगें और पंचायती जमीनों से अवैध खनन पर पूर्णतय विराम लगाकर ही दम लेगें और किसी भी सुरत में पंचायती जमीन पर अवैध खनन नही होने देगें।
Comments