Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


रेडक्रॉस यूनिट द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL HEALTH , at December 12, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आज आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में रेडक्रॉस यूनिट द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया | जिसका शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया | जिला रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत से आई मुख्य वक्ता श्रीमती सोनिया ने प्राथमिक चिकित्सा व उसके महत्व के बारे में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति , बेहोशी या मिर्गी की दशा में रोगी को तुरंत पानी नहीं पिलाना चाहिए |

 पानी में डूबे हुए व्यक्ति को बाहर निकालकर उल्टा लिटाना चाहिए | CPR और खून के बहाव को रोकने के लिए पट्टी बांधने के विभिन्न तरीको के बारे में भी जानकारी दी | प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की शिविरों में भाग लेते रहना चाहिए | प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी लेकर हम किसी भी आपातस्थिति में पड़े व्यक्ति की जान बचा सकते है |

 महाविद्यालय के रेडक्रॉस यूनिट की संयोजिका प्रो. सोनिया ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा का उदेश्य दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर उसकी स्थिति और घावो को बिगड़ने और बढने से रोकना है | मंच का संचालन प्रो. कनक शर्मा ने किया | इस कार्यक्रम में प्रो. सोनिया , डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. किरण मदान, प्रो. पूनम मदान, प्रो. कनक शर्मा, डॉ. गुरनाम , डॉ. सीमा, डॉ. निधि , प्रो. माधवी, प्रो. गरिमा, प्रो. दीपा, प्रो. अंशिका आदि मौजूद रहे |

Comments