पांच द्विवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिला स्तरीय ध्रुपद कैंप का हुआ सम्मापन्न
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कैम्प में सीखी गई हर चीज जीवन में अमूल्य है, दीनचर्या का बनाए हिस्सा-राजेश सोनी
BOL PANIPAT : 8 दिसम्बर : खेल एंव युवा मंत्रालय भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग से सम्बद्व हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा की और से छाजपुर गांव के राजकीय स्कूल में चल रहे पांच द्विवसीय जिला स्तरीय ध्रुपद कैंप का बुधवार को सम्मापन्न हो गया। इस दौरान एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी व जिला शिक्षा अधिकारी एवं चैयरमेन रमेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानी राम कौशिक ने की।
एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार स्कूल, बी.ई.ओ.ज्ञानीराम कौशिक, जिला सचिव विनोद वत्स एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा.हितेश चंद शर्मा के साथ फ्लैग सेरिमनी से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राजेश सोनी ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की और से आयोजित कैम्प को देखकर उन्हे अपने स्कूल का समय याद आ गया है, क्योकि जो चीज हम इस उम्र में सीख सकते है उसे किसी उम्र में नही सिखा जा सकता है। सोनी ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कैम्प में सीखी गई हर चीज जीवन में अमूल्य है। क्योकि इससे हमें अपने जीवन की दिनचर्या के बारे में जानकारी होती है।
उन्होने कहा कि सभी युवा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर युवाओ के अंदर जोश व देशभक्ति का जज्बा पैदा करें, ताकि देश का हर युवा किसी भी प्रकार की विपदा आने पर देश के लिए हमेशा तैयार रहें। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स में युवाओ को अपने लक्ष्य को करने का जज्बा सिखाया जाता है। उन्होने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का प्रशिक्षण देश के हर युवा को लेना चाहिए। बी.ई.ओ. ज्ञानीराम कौशिक ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति आम व्यक्ति से अलग होता है, क्योकि उसे जीनें के अनेकों ढग़ आम जन से अच्छी प्रकार पता होते है।
जिला सचिव विनोद वत्स ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स हरियाणा के राज्य सचिव नवीन जयहिंद , मुख्यालय आयुक्त शिव प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष सतेंद्र सिंह एवं जिला कमिश्नर व जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ध्रुपद कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें पानीपत व सोनीपत के सरकारी व नीजि स्कूलों को 350 बच्चों ने भाग लिया है। इससे पूर्व मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह व बुक्का देकर कर सम्मानित किया गया। सोनीपत से आए टीम सदस्य मनीष ने पौधे भी वितरित किए। मंच का संचालन प्रदीप मलिक ने किया।
सेना का हेलीकाप्टर क्रास होने से हुए हादसें को लेकर दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद जिला सचिव विनोद वत्स,कोषाध्यक्ष रामेहर शास्त्री, कैम्प इंचार्ज दीपक कपूर, जिला सचिव सोनीपत राजकुमार अहलावत,जयकुमार, कुल्दीप, दिलभाग, मोनिका दहिया सोनीपत, मिनाक्षी, उज्जवल, शान्ति, अन्नू, आदि अनेक मौजूद थें।
Comments