गीता ग्रंथ जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर किया रवाना
BOL PANIPAT , 13 दिसम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को गीता जयंती महोत्सव के तहत शहर के देवी मन्दिर से चलकर सनौली रोड़ तक जाने वाले गीता ग्रंथ जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने इस मौके पर बताया कि इस रथ के माध्यम से लोगों को गीता उपदेश के प्रति जागरूक करना है। गीता हमारे जीवन में ऐसे संदेश देती है जो हर प्रकार की बाधाओं से हमें पार करवाती है।
उन्होंने इस अवसर पर जिला के नागरिकों से अपील की और सामाजिक बुराईयों से दूर रहने व पानी व पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया। इस गीता ग्रंथ रथ के साथ गीता विद्या मन्दिर के छात्रों ने जुडक़र अपनी अलग पहचान बनाई और युवाओं को सार्थक जीवन जीने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड व शहर के तमाम धार्मिक व सामाजिक संगठन के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
Comments