सर्वसम्मति से भाकियू के सनौली ब्लॉक प्रधान बने पूर्व सरपंच संजय त्यागी तो राजपाल झांबा उपप्रधान बने
BOL PANIPAT : बापौली, 10 जनवरी (प्रीती शर्मा) : भारतीय किसान यूनियन के सनौली ब्लॉक अध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर अनाज मंडी में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों की मिटिंग आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकियू जिला अध्यक्ष सोनू मालपूरिया ने की। जबकि भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान सर्व सम्मति सें सनौली खुर्द गांव के पूर्व सरपंच संजय त्यागी को ब्लॉक प्रधान, राजपाल सिहं झांबा को उपप्रधान बनाया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को फूलमालाओ सें लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया।
नवनियुक्त ब्लॉक प्रधान सनौली खुर्द गांव के पूर्व सरपंच संजय त्यागी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हे सौपी गई है वो उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। भाकियू जिला अध्यक्ष सोनू मालपूरिया ने कहा कि यह गैर राजनैतिक संगठन है जोकि किसानों के हित के लिए दिन रात मेहनत कर उन्हे न्याय दिलाने का काम करता है।
इस मौके पर जिला उपप्रधान टिंकू देशवाल कुराड, मतलौडा ब्लांक प्रधान रामनिवास, सलाहकार सुनहेरा खर्ब, प्रताप माजरा, ऋषिपाल, कृष्ण अटावला, नवाबाद नवादा, भीम सिहं कामरेड आदि मौजूद थे।
Comments